दिनांक 12.01.2023 को स्वामी विवेकानन्द की जयंती को युवा उत्सव के रुप में मनाया जाता है इस अवसर पर बी.एड. प्रथम एवं तृतीय सेमिस्टर के प्रशिक्षणार्थियों के लिये भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य द्वारा विवेकानन्दजी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। इस कार्यक्रम का संचालन सहायक प्राध्यापक डाॅ.रेखा भालेराव ने किया। कार्यक्रम के निर्णायक मण्डल में सहायक प्राध्यापक श्री देवेश श्रीवास्तव एवं सहायक प्राध्यापक डाॅ.ज्योति विजयवर्गीय थी। प्रशिक्षणार्थियों द्वारा स्वामी विवेकानन्दजी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व और उनकें विचारों को प्रस्तुत किया। विवेकानन्दजी का जीवन परिचय महाविद्यालय की सहायक प्राध्यापक सुश्री माधवी भागवत सगरे द्वारा दिया गया। भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर कृतिका साहू, तृतीय सेमेस्टर, द्वितीय स्थान पर सोमाक्षी खटके, (प्रथम सेमेस्टर) एवं तृतीय स्थान पर सागर बैस (प्रथम सेमेस्टर) रहे। इस अवसर पर लोकमान्य टिळक शिक्षा महाविद्यालय के सभी प्राध्यापकगण उपस्थित थे।