दिनांक 26.04.2023 को बी.एड.द्वितीय सेमेस्टर में EPC-3 Drama & Arts in Education के अंतर्गत ‘‘भजनों‘‘ की प्रस्तुति हुई। इसमें बी.एड. के सभी प्रशिक्षणार्थियों को पाॅंच समूह में विभाजित किया गया और समूहवार प्रस्तुति हुई। सहायक प्राध्यापकों द्वारा भी भजन की प्रस्तुति दी गई। प्रथम से पंचम समूह तक प्रस्तुत भजन इस प्रकार है-

प्रथम समूह-अच्युतम् केशवं कृष्ण…..,द्वितीय समूह-हे शम्भू बाबा….,तृतीय समूह- मेरे महाकाल आए है…,चतुर्थ समूह-मैरे राम अयोध्या…,पंचम समूह-अरे द्वारपालों…

इस कार्यक्रम में द्वितीय एवं चतुर्थ सेमेस्टर के प्रशिक्षणार्थी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन सहायक प्राध्यापक डाॅ.रेखा भालेराव द्वारा किया गया।

दिनांक 27.04.2023 को बी.एड.द्वितीय सेमेस्टर में EPC-3 के अंतर्गत होने वाली प्रतियोगिताओं में 27 अप्रैल को देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति दी गई। इसमें समूहवार प्रस्तुति इस प्रकार हुई।

प्रथम समूह – ऐ मेरे वतन …,द्वितीय समूह -ऐसा देश है मेरा….,तृतीय समूह – छुट्टी लेकर कब आऐगें पापा…,चतुर्थ समूह -देश मेरे देश मेरे…,पंचम समूह-हे प्रीत जहां की रीत सदा…,

कार्यक्रम का संचालन सहायक प्राध्यापक डाॅ.ज्योति विजयवर्गीय द्वारा किया गया।

दिनांक 28.04.2023 को बी.एड.द्वितीय सेमेस्टर में म.3 के अंतर्गत शिक्षा में नाटक एवं कला लोकगीतों की प्रस्तुति प्रशिक्षणार्थियों द्वारा दी गई। इसमें समूहवार प्रस्तुति इस इस प्रकार हुई

प्रथम समूह- टूटे बाजूबंद …,द्वितीय समूह- मीठी सी मीठी से बाॅंता थारी….,तृतीय समूह- म्हारा हिवडा में नांचे मोर…,चतुर्थ समूह- कौन दिसा में लेके चलारे …,पंचम समूह-बन्ना रे बागा में झूला…

कार्यक्रम का संचालन सहायक प्राध्यापक डाॅ.रेखा भालेराव द्वारा किया गया।

दिनांक 29.04.2023 को बी.एड.द्वितीय सेमेस्टर में EPC-3 के अंतर्गत होने वाली प्रतियोगिताओं में सूफी गीतों की प्रस्तुति दी गई, जिसमें समूहवार प्रस्तुतियां इस इस प्रकार हुई।

प्रथम समूह- अल्हा के बंदे …,द्वितीय समूह- तू न जाने आसपास है खुदा….,तृतीय समूह- कबीर के दोहे…,चतुर्थ समूह- भर दे झोली …,पंचम समूह-मौला मेरे मौला…

सोमाक्षी खटके – तुने क्या कर डाला (एकल गीत)

इस कार्यक्रम का संचालन सहायक प्राध्यापक डाॅ.रेखा भालेराव द्वारा किया गया।