World Environment Day

विश्व पर्यावरण दिवस 

 दिनांक 5 जून 2018 को लोकमान्य तिलक शिक्षा महाविद्यालय में विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया जिसमें मुख्य अतिथि लोकमान्य तिलक शिक्षण समिति के सदस्य माननीय श्री विश्वनाथ सुमन एवं कार्यपालन अधिकारी श्री गिरीश भालेराव तथा प्राचार्य डॉक्टर पल्लवी आढ़ाव, शिक्षकगण एवं B.Ed  प्रशिक्षणार्थियों की उपस्थित थे | उनके द्वारा पौधारोपण कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ तत्पश्चात शिक्षक का उद्बोधन डॉक्टर शिखा सक्सेना द्वारा दिया गया उन्होंने कहा कि पर्यावरण को बचाने हेतु प्रयास करने होंगे जिसमें उन्होंने Best Plastic Pollution के विषय में जानकारी देते हुए 3R (Reduce, Refuse, Recycle) महत्व बताया गया माननीय अतिथि श्री विश्वनाथ जी सुमन ने अपने उद्बोधन में कहा कि हर व्यक्ति को पर्यावरण संरक्षणके लिए व्यक्तिगत प्रयास करने चाहिए हर व्यक्ति एक डायरी बनाएं और उसमें लिखे मैंने इस साल 5 पौधे लगाए और 5 वर्षों में हमने कितने पौधों को वृक्षों में तब्दील कर दिया इस अवसर पर प्राचार्य डॉक्टर पल्लवी आढ़ाव  ने भी पर्यावरण संबंधित अपने विचार प्रस्तुत किए, प्रशिक्षणार्थियों द्वारा विभिन्न पर्यावरण जागरूकता की प्रस्तुति दी गई जिसमें गीत कविता नाटक एवं भाषण से आभार प्रशिक्षणार्थी दिव्या नाम की प्रक्रिया एवं कार्यक्रम संचालन गायत्री चौहान द्वारा किया गया |

Enquiry Now