दिनांक 15.08.2022 को ‘‘आजादी का अमृत महोत्सव‘‘ 75वर्ष होने पर भारत का स्वतंत्रता दिवस बड़े उत्सापूर्ण ढंग से मनाया गया। स्वतंत्रता दिवस विज्ञान एवं वाणिज्य महाविद्यालय तथा शिक्षा महाविद्यालय का संयुक्त रुप से मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रुप में श्रीमती अनीता पवांर प्रेमचन्द शोधपीठ की निदेशक तथा अध्यक्षत श्रीमती साशा जैन, न्यासी, लोकमान्य टिळक शिक्षण समिति थी, कार्यक्रम में महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापकगण उपस्थित थे। झंडावन्दन के बाद बी.एड. कीप्रशिक्षणार्थी कृतिका साहू द्वारा भाषण दिया गया एवं नलिनी शर्मा, रेणुका शर्मा एवं प्रियंका झा द्वारा देशभक्ति गीत की प्रस्तुति दी गई मिठाई वितरण के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। इस कार्यक्रम का संचालन सहा.प्राध्यापक डाॅ.रेखा भालेराव द्वारा किया गया।